Wednesday, April 13, 2011

किस कर में यह वीणा धर दूँ?

देवों ने था जिसे बनाया,
देवों ने था जिसे बजाया,
मानव के हाथों में कैसे इसको आज समर्पित कर दूँ?
किस कर में यह वीणा धर दूँ?

इसने स्वर्ग रिझाना सीखा,
स्वर्गिक तान सुनाना सीखा,
जगती को खुश करनेवाले स्वर से कैसे इसको भर दूँ?
 किस कर में यह वीणा धर दूँ?

क्यों बाकी अभिलाषा मन में,
झंकृत हो यह फिर जीवन में?
क्यों न हृदय निर्मम हो कहता अंगारे अब धर इस पर दूँ?
किस कर में यह वीणा धर दूँ?

Friday, April 8, 2011

आईये हम सब मिलकर उन्हें श्रधांजलि देते है ....

आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री ने 16 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली पुस्तक 'काकली' लिखी थी.
वर्ष 1916 में गया के मैरवा में जन्मे शास्त्री ने मुजफ्फरपुर को अपनी कर्मस्थली बनाया.
उनका आवास निराला निकेतन हिन्दी प्रेमियों का तीर्थ बना रहता था. 
आचार्य की मुख्य रचनाओं में रूप-अरूप, तीर-तरंग, शिप्रा, मेघ गीत, अवंतिका, धूप दुपहर की के अलावा दो तिनकों का घोंसला और एक किरण : सौ झाइयां काफी प्रसिद्ध रही। उन्होंने अपनी आत्मकथा भी लिखा .
हम इस महान आत्मा के जाने बड़े व्याकुल और बेचैन है . आईये हम सब मिलकर उन्हें श्रधांजलि देते है .

Wednesday, April 6, 2011

कश्मीर

जम्मू और कश्मीर की लोकतान्त्रिक और निर्वाचित संविधान-सभा ने 1957 में एकमत से 'महाराजा द्वारा कश्मीर के भारत में विलय के निर्णय' को स्वीकृति दे दी और राज्य का ऐसा संविधान स्वीकार किया जिसमें कश्मीर के भारत में स्थायी विलय को मान्यता दी गयी थी ।पकिस्तान ने कभी भी पाक अधिकृत कश्मीर को खाली  नहीं किया जिससे की वहां पर जनमत संग्रह हो सके .आजादी मिलने के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान में कबायलियों के भेष में अपनी सेना कश्मीर में भेज दिया यह कश्मीर को हडपने का उसका एक कुटिल प्रयास था .

कश्मीर

प्राचीनकाल में कश्मीर हिन्दू और बौद्ध संस्कृतियों का पालना रहा है. कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर पड़ा .

गुजरात के प्रमुख तेल क्षेत्र अंकलेश्वर , कलोल , कोसाम्बा , कथना , बर्कोल ,मेहसाना और ल्युनेज में है ..

गुजरात के प्रमुख तेल क्षेत्र अंकलेश्वर , कलोल , कोसाम्बा , कथना , बर्कोल ,मेहसाना और ल्युनेज में है ।
असाम के दिगबोई ,नहार्कातिया , मोरान ,रुद्रसागर , गालेकी हुगारिजन प्रमुख तेल क्षेत्र है ।
अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के निग्रू में तेल मिलता है ।
बोर्होल्ला तेल क्षेत्र नागालैंड में है ।
मुंबई हाई भारत के कुल तेल उत्पादन का लगभग ७०%तेल उत्पादित करता है ।
कृष्णा -गोदावरी और कावेरी बेसिन में भी तेल मिला है ।
कावेरी बेसिन के प्रमुख तेल क्षेत्र है ..नारिमनम और कोविलाप्पल ।