Saturday, July 30, 2011

विकलांगता कानून

 विकलांगों के हितों की रक्षा के लिए भारत में 1995 में विकलांगता कानून बना था।
भारत साल 2007 में यूएन के विकलांग अधिकार संबंधी करार (यूएनसीआरपीडी) का हिस्सा बना। 
वर्ष 1999 में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित पॉलिसी बनी थी। लेकिन बदलती डेमोग्रैफी को देखते हुए इस पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके लिए मोहिनी गिरी की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी की रिपोर्ट में बुजुर्ग महिलाओं व अस्सी साल से ऊपर के लोगों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। इसी के मद्देनजर वित्त मंत्री ने इस बजट में पेंशन स्कीम में उनको कुछ रिलीफ देने की कोशिश की है।  राज्यों में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण कानून को अमल में लाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पहली अक्टूबर 2011 को  बुजुर्गों के स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया  है.